इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने भारतीय मुद्रा की अवैध करेंसी (पुराने नोट) लेकर खपाने की फिराक में घूम रहे अतंर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग उड़ीसा से आए थे। इनसे 1 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये कीमत के एक हजार तथा पांच-पांच सौ के पुराने नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना असलम से 87 लाख राशि के भारतीय मुद्रा के पुराने नोट बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने उड़ीसा के व्यापारियों से पुराने नोट लिए थे। ये लोग कमीशन के बदले प्रचलित मुद्रा के नोट लेने के लिये इंदौर आए थे। अवैध तथा पुराने नोटों की बरामदगी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी।
इंदौर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने अवैध मनी लाण्डरिंग के बारे में आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर को निर्देशित किया था। आरोपितों में मो. असलम पिता वाहिद अली उम्र 25 वर्ष निवासी एलआईजी 228 नयापली ब्रीड काॅलोनी डीआर कॉलेज के पास, खोरदा भुवनेश्वर, दिलीप पिता पूर्णचंद्रा जना जाति क्षत्रिय उम्र 31 वर्ष निवासी घोड़ी ग्राम गोपीनाथपुर थाना लिंगराज भुवनेश्वर, विशाल सिंह पिता मुन्नासिंह परिहार उम्र 33 वर्ष निवासी तोमर बिल्डिंग, गलाकोटा थाना थाटीपुर, ग्वालियर, संजय कुशवाह पिता बाबूसिंह कुशवाह उम्र 33 वर्ष निवासी गुड़ी-गुड़ा का नाका चौरसिया कालोनी कम्पू ग्वालियर, राजीव कुमार पाण्डा पिता नारायण पाण्डा उम्र 25 वर्ष निवासी ईश्वरपुर, पोस्ट मुहागा थाना वासुदेवपुर जिला-भद्रक (उड़ीसा) और दिव्यारामा पिता गौरामा चरण ब्योवरा उम्र 27 वर्ष निवासी पोस्ट पोरखी, रहमा कुरजन जिला जगतसिंहपुर (उड़ीसा) को हिरासत में लिया है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई