इस आदमी ने एक कंपनी को बताया अपने कैंसर का जिम्मे़दार, कंपनी को अब देने होंगे 8 करोड़ डॉलर, जानें क्या है पूरा मामला
मोनसेंटो कंपनी को एक अमेरिकी रिटायर्ड व्यक्ति एडविन हार्डमैन को करीब आठ करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। सभी फोटोः गूगल फ्री इमेज एडविन ने प्रमुख कृषि कारोबार कंपनी मोन्सेन्टो के वीडकिलर राउंडअप (कीटनाशक) को अपने कैंसर के लिए जिम्मेदार ठहराया। सैन फ्रांसिस्को की एक जूरी ने हाल ही में ये फैसला सुनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फैसला इस तरह के हजारों मुकदमों पर असर डाल सकता है।
जूरी ने इस कंपनी को अपने उत्पाद के जोखिमों के बारे में उचित चेतावनी ना देने के लिए लापरवाही का दोषी पाया है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता- SC
अग्निपथ, मध्य प्रदेश पुलिस भी एक्शन मोड में
झंडे को लेकर विवाद, पांच जगहों पर पथराव