धार। नगर के हटवाड़ा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब दो व्यक्ति एक निजी कंपनी का विज्ञापन लगाते समय करंट की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पवन पिता मोहनदास बैरागी निवासी जनता कालोनी धार उम्र ४० वर्ष व् संजय पिता रालिया जाती भील उम्र 19 वर्ष निवासी मायापुरी कालोनी धार दोनों व्यक्ति एक टेलीफोन के खंभे के समीप लोहे की सीढ़ी लगाकर कंपनी के विज्ञापन का फ्लेक्स लगाने का कार्य कर रहे थे किंतु अचानक यह दोनों देखते ही देखते ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइट के तारों के संपर्क में आ गए जिससे दोनों ही कर्मी बुरी तरह झुलस गए।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग चुका था जिसके कारण मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो चुकी थी। जानकारी लगते ही पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचेगा वहां उपस्थित आम लोगों की मदद व रिक्शा से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वह मार्ग पर लग रहे जाम को वहां से हटाया गया।
पवन पिता मोहनदास बैरागी निवासी जनता कालोनी उम्र ४० वर्ष का एक निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। वहीं एक अन्य व्यक्ति संजय पिता रालिया जाती भील उम्र 19 वर्ष निवासी मायापुरी कालोनी धार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व उसका पोस्टमार्डम कर सव परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई