धार। कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को धार जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत देलमी पहुॅचे और राज्य शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्य का जायजा लिया। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर पात्र किसानों की सूचियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस योजना का सफल क्रियान्वयन के लिए गांव में डोंड़ी पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करे और पंचायत प्रतिनिधियों का किसानों के फार्म भरवाने में आवश्यक सहयोग प्राप्त करे।
श्री सिंह ने पूरे जिले में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और पंचों को किसानों के फार्म भरने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए, ताकिशासन की मंशा के अनुरूप पात्र किसानों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप संचालक कृषि आर.एल. जामरे, सहायक संचालक कृषि श्री मोर्य भी उपस्थित थे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस