बिना लिफ़ाफ़े के कोई मंत्री काम नही करते! अब इन माननीय के आरोप।
भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्री उमंग सिंघार के आरोपों के बाद अब समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाकर राजनीति गर्मा दी है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दुकान चला रहे हैं। उन्होंने खुलकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के 12-13 मंत्री बगैर लिफाफे के काम ही नहीं करते हैं।
शुक्ला ने कहा है कि यह लोग मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। सपा विधायक राजेश शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि मैं तो पहले ही दिन से कह रहा हूं कि कांग्रेस को कांग्रेस से ही खतरा है। मैंने कमलनाथ से निवेदन किया है, कि अपने कुछ मंत्रियों पर लगाम लगाएं। कुछ मंत्री बगैर रुपए के काम ही नहीं कर रहे हैं।
उमंग सिंघार से नाराज शुक्ला ने वन मंत्री सिंघार के बारे में कहा कि वे उनसे मिलने के लिए बंगले पर डेढ़ घंटे खड़े रहे, लेकिन मंत्री ने उनसे मुलाकात नहीं की। शुक्ला ने कहा कि अब मैं 5 साल तक सिंघार के बंगले पर कभी नहीं जाऊँगा। हालांकि राजेश शुक्ला ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से बिल्कुल नाराज नहीं हैं। वे भ्रष्ट मंत्रियों की शिकायत को सीएम तक लेकर जाएंगे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस