भारत निर्वाचन के सख्त आदेशों के अनुरूप एवं आदर्श आचरण संहिता के तहत पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के कारोबारी के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई,
राजगढ़ जिला – राजगढ़ जिले के ग्राम गुल खेड़ी में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 212 पेटी अंग्रेजी शराब और 68 पेटी देसी शराब जप्त की गई, पुलिस के अनुसा इस जप्त शराब का मूल्य लगभग सात लाख से अधिक आका गया है |
जप्त की गई शराब पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से विक्रय के लिए अधिकृत है, विनिर्माण इकाइयों को नोटिस देकर जानकारी प्राप्त की जा रही है, छापामार कार्यवाही में जप्त की गई मदिरा ग्वालियर बड़वा भोपाल आदि की विनिर्माण इकाइयों द्वारा निर्मित होना पाया गया |
विगत दिनों में राजगढ़ के सारंगपुर पचोर के ईट भट्टों पर भी कार्रवाई की गई थी जिसमें 80000 मूल्य की करीब 50 लिटर हाथ भट्टी से बनी देसी मदिरा और उसके साथ ही 75 किलो महुआ जप्त कर प्रकरण दर्ज किए गए थे |
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त