विदिशा। रामलीला चौराहे के पास स्थित मार्कफेड गोदाम से एक दिन पहले टोकन देने के बावजूद रविवार को यूरिया नहीं बांटा गया। इससे नाराज किसानों ने रामलीला चौराहे पर प्रदर्शन कर विदिशा-अशोकनगर स्टेट हाईवे-19 पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चले चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
गौरतलब है कि यूरिया की किल्लत के कारण टोकन से यूरिया बांटने की व्यवस्था की गई थी। शनिवार को करीब 300 किसानों को टोकन देकर रविवार सुबह 10 बजे गोदाम पर बुलाया गया था। इसी कारण सुबह से किसान आ गए, लेकिन काफी देर बाद तक गोदाम पर कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं आए।
जिसके कारण किसानों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। तहसीलदार आशुतोष शर्मा और कोतवाली टीआई आरएन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने मार्कफेड प्रबंधक से फोन पर बात की। उन्होंने टोकन वाले किसानों को यूरिया बांटने की बात कही, तब चक्काजाम खत्म हुआ। बिना टोकन वालों को समझाया गया कि सोमवार से उनकी सोसायटी में ही यूरिया मिलेगा।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त