अालिराजपुर से संवाददाता – अब्बास जाम्बुवाला —
अालिराजपुर:- खुले आम निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है, 2 अक्टूबर को जिला अलिराजपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर झन्डे और पोस्टर लगाये गए है, जिस पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) दुवारा अपना विरोध दर्ज करवाया है। साथ ही थाना प्रभारी थाना अालिराजपुर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका अालिराजपुर को आवेदन देकर नगर के शासकीय सम्पति एवम सार्वजनिक स्थलों पर ABVP कार्यकर्ताओं दुवारा लगाये गए झन्डे एवम पोस्टर को ततकाल हटाने की मांग की गई है । जयस ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कुछ दिवस पूर्व स्वर्णकारो के दुवार एसी एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था, उस दौरान जिला प्रशासन के दुवारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए अालिराजपुर नगर से आदिवासी समाज, जैन समाज, राजनेतिक पार्टियों एवम अन्य समुदायों के लगे पोस्टर एवम झन्डे रात में ही नगर पालिका प्रशासन अालिराजपुर दुवारा हटवा दिए गए थे।परन्तु आज ABVP छात्र संगठन दुवारा ABVP कार्यकर्ता कादुसिंह डुडवे, सुरेश मण्डलोई, मगन कलेश, राजू चौहान के दुवारा पूरे अालिराजपुर नगर में शासकीय सम्पति सार्वजनिक स्थानों पर झन्डे और पोस्टर लगा दिए गए अब जिला प्रशासन यह बताए कि अब कहाँ गए निर्वाचन आयोग के दुवारा दिए गए निर्देश जिसकी ABVP कार्यकर्ता खुले आम निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर रहे है । इससे यह प्रतीत होता है कि अालिराजपुर जिला प्रशासन सबके साथ एक जैसा व्यवहार नहीं कर रहा है। यदि निर्वाचन आयोग के निर्देश है तो तुरन्त ABVP के कार्यकर्ताओं दुवारा अालिराजपुर नगर के सार्वजनिक स्थलों एवम शासकीय सम्पति पर लगाए गए पोस्टर और झन्डे अतिशीघ्र हटवा दिए जावे। अगर सार्वजनिक स्थलों एवम शासकीय सम्पति पर लगे पोस्टर बेनर प्रशासन नही हटाते है तो जयस संगठन उग्र आंदोलन करेगा ।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई