धार :- गुजराती रामी माली समाज द्वारा संचालित श्री कृष्ण व्यायाम शाला में मल्टी जिम का आध्यात्मिक मशीनों के साथ नवीन परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश हारोड़ सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष यादव लाल चौहान उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथि गण द्वारा रिबन काटकर दीप प्रज्वलन कर किया गया, अतिथियों का स्वागत व्यायाम शाला के अध्यक्ष जीवन चौहान मनीष मकवाने, दिनेश चावड़ा, ट्रेनर मोहन चावड़ा, विजय मकवाने आदि लोगों ने किया |
शुभारंभ के शुभ अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा पीढ़ी समाज की एक नई पीढ़ी है, जो गलत राह पर ना चले स्वस्थ एवं बलवान रहे, इस हेतु यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है| युवा पीढ़ी सभी भटके हुए लोगों को सही राह पर लाने एवं समाज को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें – जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह |
संजय मकवाना ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री कृष्ण दल व्यायामशाला की स्थापना सन 1962 में हुई थी प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी पर होने वाले कार्यक्रम में हमारी व्यायामशाला 25 बार प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं वर्तमान स्थिति में हमारी तीसरी पीढ़ी के रूप में हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास से आधुनिक मशीनों से सुसज्जित कृष्ण व्यायामशाला का आज नए भवन में पुनः शुभारंभ होने व समाज जनों के सहयोग से युवा पीढ़ियों को एक नया मार्गदर्शन मिलेगा जिससे वह समाज का नाम एवं श्री कृष्ण व्यायामशाला का नाम जिला व प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करेंगे, इसी के साथ अंचल हारोड़ ने सभी अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया, उक्त जानकारी समाज के लक्की मकवाना ने दी |
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस