धार की कु. इशिका मुकाती ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया
धार। भारत के साथ-साथ धार का भी नाम रोशन करने वाली कु. इशिका मुकाती ने थाईलैंड की राजधानी बैंकांक में इंटरनेशनल
डांस फैस्टिवल में अपनी नादयोग टीम के साथ गोल्ड मैडल प्राप्त किया। अखिल लोककला कल्चरल आर्गेनाईजेशन द्वारा बैंकांक की चुलालांग कोरन युनिर्वसिटी में 26 से 30 दिसम्बर 2018 तक स्पर्धा आयोजित की गई। वहाॅं पर 26 देशो के कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। यहीं वजह है कि इस प्रदर्शन में भारत पहले स्थान पर रहा। गुरू माॅं डा. रागीनी मक्खर के माध्यम से इन्होने आज इतना बड़ा स्थान प्राप्त कर भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश, संभाग तथा धार जिले का भी नाम रोशन किया है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस