भागवताचार्य सुप्रसिद्ध कथावाचक एवं अखंड भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर को किया गिरफ्तार
दतिया | निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को रविवार शाम करीब 5:00 बजे पीतांबर पीठ मंदिर के सामने से पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस देवकीनंदन को कोतवाली थाना ले गई वहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे बाद धारा 188 के तहत नोटिस देकर उन्हें छोड़ दिय, जब पुलिस उन्हें कोतवाली लेजारही थी तब देवकीनंदन ठाकुर के समर्थकों ने विरोध किया, विरोध करने पर रिटर्निंग ऑफिसर अतेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि झंडे लगे वाहनों के काफिले के साथ चलना धारा 144 आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है, इसके लिए देवकीनंदन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है, कृपया प्रशासन के कार्य में दखलअंदाजी ना करे |
रविवार शाम करीब 5:00 बजे देवकीनंदन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं कुछ समय बाद उन्हें रिहा कर दिया रिहा होने के बाद देवकीनंदन ने कहा कि वह पीठ पर मां बगुलामुखी के दर्शन करने आए हैं, वहा कोई राजनीतिक दल नहीं है, जो उन्हें दर्शन के लिए अनुमति लेना पड़े,
गौरतलब है कि एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध के कारण चर्चा में आए देवकीनंदन ठाकुर रविवार को शक्तिपीठ पितांबरा मंदिर पर मां बगुलामुखी के दर्शन व पूजा-अर्चना करने वाहनों के काफिले के साथ दतिया पहुंचे थे क्योंकि विधानसभा चुनाव के कारण जिले में लागू आदर्श आचरण संहिता के कारण बिना रिटर्निंग ऑफिसर से अनुमति लिए झंडे लगे गाड़ियों के काफिले के साथ पीठ पर पहुंचने के कारण देवकीनंदन व उनके 18 समर्थकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था | देवकीनंदन के काफिले में शामिल तीन चार पहिया वाहन और चार दो पहिया वाहन चालकों को भी धारा 144 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार