भोपाल। राजधानी भोपाल के करीब मिसरोद क्षेत्र में ड्राइवर की लापरवाही से एक चार्टर्ड बस पलटी खा गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। कई यात्रियों को पास के अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मिसरोद थाना क्षेत्र में इंडस टाउन के सामने एक चार्टर्ड बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये बस मंडीदीप से जवाहर चौक जा रही थी। बस क्रमांक MP 04 PA 1644 में उस समय कई यात्री सफर कर रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जैसे ही बस पलटी, बस में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री इसमें घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग तुरंत बस के पास पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इसी दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन यात्रियों को गंभीर चोट आईं उन्हें तुरंत पास के हॉस्पिटल भेजा गया।
मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक यात्रियों ने उन्हें बताया कि ड्राइवर तेज व लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग कर रहा था और उसी की लापरवाही से बस पलटी। फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल यात्रियों की स्थित खतरे से बाहर हैं।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज