सनावद, खरगोन। जिले के बासवा गांव के पास चोरी की आशंका में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार टावर कंपनी के लोगों ने चोरी की आशंका में चार लोगों को बीती रात पकड़ा था। कंपनी के लोगों ने चारों युवकों को रातभर पेड़ से बांधकर इन पर आइल और डीजल डालकर मारपीट की, इसमें एक की मृत्यु हो गई।
मृतक का नाम हेमंत राठौर बताया जा रहा है जो सनावद का निवासी है। शाहरुख पिता बाबू मंसूरी ने बताया हम रात को आइशर वाहन लेकर कपास भरने जा रहे थे। तभी रेलवे की कंपनी में काम करने वालों व्यक्तियों ने हमें रोका और बंदी बनाकर रातभर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही राठौर समाज के लोग बड़ी संख्या में सनावद सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार