एक और पुलिस प्रशासन जहां इतनी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है, वही चोर और बदमाश लोग अपने काम को समूह बनाकर 30 से 35 लोगों की टोली में अंजाम दे रहे हैं।
मनावर। ग्राम टोकी में बीती रात भगवान पिता कान्हा सिर्वी के मकान पर लगभग 30 से 35 लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैती में लगभग 2 लाख 50 हजार की लूट बताई जा रही है। परिवार वालो और ग्रामीणों के माध्यम से डायाल 100 से सम्पर्क कर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है की सूचना मिलने के बाद भी करीब 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों ने अपने काम को अंजाम दिया और अपना लूट का माल लेकर रफूचक्कर हो गए, ग्रामीणों में इस चोरी कि वारदात के बाद से भय बना हुआ है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार