धार। संजीवनी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की शानदार प्रस्तुति पर केबिनेट मंत्री उमंग सिंघार ने की 15 हजार देने की घोषणा।
जिला प्रशासन द्वारा भूतीबावड़ी में आयोजित सद्भावना शिविर में जनजातीय संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें संजीवनी नर्सिंग कॉलेज तिरला की छात्राओं ने संस्था संचालक आशीष चौहान के नेतृत्व में आदिवासी लोकगीत पर सजीव प्रस्तुति देकर क़ेबिनेट मंत्त्री उमंग सिंगर सहित कलेक्टर व डीएफओ. एवं उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए संजीवनी कॉलेज की छात्राओं को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि की घोषणा मंत्री महोदय ने की।
इस अवसर पर संस्था के संचालक आशीष चौहान ने बताया कि संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान और ट्रेनिग नहीं दी जाती बल्कि साथ ही उन्हें संस्कृति परंपराओं सहित व्यावहारिक ज्ञान के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिव में ढालने का प्रयास करते है ।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
शहर में बजते हैं रात भर तेज आवाज में लाउडस्पीकर कार्यवाही क्यों नहीं ??
भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले