धार- सरदारपुर। वन विभाग मंत्री उमंग सिंगार आज सरदारपुर पहुंचे जिसको लेकर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ में उत्शाह देखा गया। उनके स्वागत के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल नगर परिषद अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर मंच लगाकर मंत्री उमंग सिंगार के स्वागत में आतिशबाजी कर स्वागत किया और 51 किलो का हार पहनाकर समस्त कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा सरदारपुर विधानसभा की जमीन खरमोर अंतर्गत आती है, उस जमीन पर क्रय एवं बिक्री की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध है। यह जमीन खरमोर पंक्षी जो ऑस्ट्रेलिया का है, वह बारिश में वहां दिखाई देते हैं, इसलिए ईस जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रतिबंध को हटाकर क्रय विक्रय और रजिस्ट्री चालू करने के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री उमंग सिंगार ने यह प्रतिबंध जल्द से जल्द हटाने का आस्वाशन दिया। और उन्होंने कहा कि आप लोगो ने एक नहीं दो विधायक जीते हैं, आपके क्षेत्र के विकास के लिए में प्रताप ग्रेवाल का पूर्ण सहयोग करूंगा।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस