धार। विगत 10 वर्षों से धार प्रेस क्लब अध्यक्ष पद हेतु चुनाव नहीं होने के कारण आज लालबाग स्थित प्रेस क्लब पर पत्रकारों की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य मुद्दा प्रेस क्लब की देखरेख रंग रोगन सहित अध्यक्ष पद के चुनाव करवाने हेतु व नवीन पत्रकारों का सदस्यता करने जैसी प्रमुख बातें बैठक में रखी गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण तोमर जी के द्वारा नवीन पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया गया वहीं अजय कुमार खापरे जी व चुन्नू बाजपाई जी के द्वारा भी अपनी अपनी बातें रखी इस अवसर पर कपिल तिवारी कमल सोलंकी रविशंकर श्रीवास्तव संदीप शर्मा बलराम राठौर अमर वर्मा अक्की पिपलोदा राकेश सीटोले सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद थे
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस