धार। जिले में हो रहे अवैध कारोबार एवं अवैध धंधों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने दोनों एडिशनल एसपी एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को मुखबिर से सूचना मिली की तिरला क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा चलाया जा रहा है, जिस पर त्वरित कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे एवं थाना प्रभारी तिरला सवाईसिंह नागर को लगाएगा। दोनों टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए पशु तिरला चिकित्सालय के पीछे घेराबंदी कर दबिश देने से पांच आरोपियों को सट्टा लिखते हुए नगदी के साथ गिरफ्तार किया।
1 : – श्याम गोस्वामी पिता कैलाश गोस्वामी उम्र 35 साल नीवसी प्रेम नगर तिरला।
2 :- रफीक पिता बाबू खाँ 35 बर्ष निवासी मुराद पूरा धार।
3 :- ओमू उर्फ ओमप्रकाश पिता स्वर्गीय मोहन लाल दर्ज़ी उम्र 24 साल पता धानमंडी धार।
4 : – रतन पिता अनसिंग भील उम्र 36 साल पता आमलिया भेरू PS तिरला
5 :- अम्बु पिता पूना जी भील उम्र 35 साल पता आम्बा पूरा PS तिरला।
उक्त गिरफ्तार आरोपियों से हजारों की सट्टा पर्ची सट्टा उपकरण व 18 हजार 1 सौ 90 रुपए की नगद राशि दो मोबाइल केलकुलेटर हस्तलिखित सट्टा अंक की पर्चियां पेन कार्बन आदि जप्त कर थाना तिरला में पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 177/19 धारा 4 (क) भूत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से सट्टा पाना कहां उतारते हैं, एवं ग्राहकों के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
इन आरोपियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच धार में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धीरज सिंह राठौर आरक्षक गुल सिंह, बलराम, राहुल, संग्राम, कामेश, अनिल, रवि एवं थाना तिरला से उप निरीक्षक चौहान प्रधान आरक्षक दिलीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस