चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा ) :- जहां एक और सभी धर्म के लोग मोहर्रम पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, वहीं अालीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में भी मोहर्रम पर्व मनाया गया, समाज जनों द्वारा मोहर्रम पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने के बाद समाज के रीती रिवाज अनुसार ताजियों को तालाब में ठंडे करने की रीत भी होती है, जिसके तहत नगर के छोटी करेती तालाब में ताजिये ठण्डे करने के बाद उन्हें दुसरे दिन देखने गये दो युवक डुब गए, जिन्हे ग्रामीणों की सहायता से तालाब में से निकाल कर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मरने वालो में एक का नाम तौकीर पिता लियाकत उम्र 16 वर्ष एवं दूसरे का नाम अरशद पिता कादीर उम्र 17 वर्ष दोनों के शवों को पोस्टमार्डम के बाद परिवार वालो को सुपुर्द किया, वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीएम टीआई पटवारी थाना चंद्रशेखर आजाद नगर ने मौके का मुआयना कर पंचनामा बनाया।
चंद्रशेखर आजाद नगर से — अब्बास जाम्बुवाला की रिपोर्ट
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त