सम्पत्ति विरूपण के 2 लाख 76 हजार प्रकरण दर्ज–
भोपाल :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2018 तक 214 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं। इस दौरान 53 हजार 713 शस्त्र जमा कराये गये हैं और 2 हजार 301 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं। पाँच हजार 771 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 2 लाख 76 हजार 66 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। इनमें से 2 लाख 29 हजार 586 प्रकरण शासकीय सम्पत्ति विरूपण के और 46 हजार 480 प्रकरण निजी सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध किये गये हैं। वाहनों के दुरूपयोग पर 686 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार