भोपाल :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जकार्ता एशियम गेम्स में वूमेन कम्पाउंड आर्चरी में रजत पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य , राज्य तीरंदाज अकादमी की जबलपुर निवासी सुश्री मुस्कान किरार को 75 लाख रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की है।
श्री चौहान ने मुस्कान किरार को बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के खेल जगत का गौरव बताया है। श्री चौहान ने कहा कि सुश्री मुस्कान किरार जैसे खिलाड़ियों के खेल कौशल से प्रदेमध्यश अब राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी अपनी पहचान बना पाने में सफल हो रहा है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कोरोना की रोकथाम की पूरी तैयारी रखी जाए, मुख्यमंत्री
जब तक जज्बा है, तब तक आप युवा हैं
गंभीर अपराध के अपराधियों को मिल रहा कठोरतम दंड