संवाददाता – रितेश बैरागी
मानपुर – इंदौर। तीर्थयात्रियों से भरी बस जानापाव जाते समय सड़क पर पलट गई। हादसे में महिला और पुरुष की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर घायलों को इंदौर रैफर कर दिया गया है।
बस उज्जैन जिले की है, जो महेश्वर से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी। हादसे के काफी देर बाद तक कुछ लोग बस में फंसे रहे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला। ड्राइवर फरार है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
शनिवार दोपहर करीब पौने चार बजे जानापाव पहाड़ी चढ़ते समय मोड़ पर संतुलन खोकर बस (एमपी 13-पी 1216) पलट गई। हादसे में प्रभुलाल पिता नाथूराम बागरी (40) निवासी नापाखेड़ा, ताल (रतलाम) और संजू बाई पति बद्रीसिंह आंजना (25) निवासी उन्हेल (उज्जैन) की मौत हो गई।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज