धार। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के मतदान केन्द्र क्रमांक-170 प्राथमिक विद्यालय जलवट में नियुक्त बीएलओ श्री मारूसिंह चौगड़ की ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर बड़वानी के साईंबाबा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु का कारण हार्ट अटैक माना गया है।
दिवंगत श्री चौगड़ के परिवार को राज्य शासन द्वारा प्रावधानित अनुग्रह राशि सहित अन्य सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की गई है। भारत निर्वाचन आयोग को भी दिवंगत के परिवार को 15 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने श्री चौगड़ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस