देपालपुर :- बनेडिया में एक ही परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने से दो बालिकाओं की मौत हो गई !
देपालपुर समीपस्थ गांव बनेडिया के निवासी रितेश पंडित के यहां आज सुबह अचानक परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी वही दो बालिकाएओ को उल्टियां होने लगी जिस पर उन्हें उपचार हेतु देपालपुर लाया जा रहा था किंतु नो वर्षीय साक्षी ने रास्ते में ही दम तोड दिया वहीं उपचार के दौरान 5 वर्षीय दिक्षी ने भी दम तोड़ दिया वही नीतीश पंडित व् उनकी पत्नी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला अपने संज्ञान में लिया है !
देपालपुर समीपस्थ गांव बनेडिया के निवासी रितेश पंडित के यहां आज सुबह अचानक परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी वही दो बालिकाएओ को उल्टियां होने लगी जिस पर उन्हें उपचार हेतु देपालपुर लाया जा रहा था किंतु नो वर्षीय साक्षी ने रास्ते में ही दम तोड दिया वहीं उपचार के दौरान 5 वर्षीय दिक्षी ने भी दम तोड़ दिया वही नीतीश पंडित व् उनकी पत्नी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला अपने संज्ञान में लिया है !
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त