चन्द्रशेखर आजाद नगर संवाददाता – अब्बास जाम्बुवाला-
आलिराजपुर :- पुलिस की सक्रियता से दो माह से गुम नाबालिग किशोर मिला। मिली जानकारी अनुसार घटना दिनांक 30.07.18 को थाना आजाद नगर क्षेत्र में राजू पिता भारता भील निवासी अमन कुआं घर से बिना बताए कही चला गया था । जिस पर से थाना आजाद नगर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था ।तथा इसकी दस्तयाबी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीमा अलावा तथा एसडीओपी महोदय एम. एल.मोहरे के निर्देशन में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय आजाद नगर पीके मुवेल द्वारा टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक आर एसमकवान, सउनि.ललित बैरागी , आरक्षक 06 दिलीप चौहान, आरक्षक 400 मुकेश अमलीयार को शामिल किया गया। टीम को इससे पूर्व दो बार बड़ौदा ,अहमदाबाद (गुजरात)रवाना किया गया था जिस में सफलता नहीं मिली थी। तीसरे प्रयास में राजू पिता भारता भील 14 वर्ष निवासी कुआं को इंदौर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर उसके पिता भारता भील को थाना आजाद नगर में राजू को सुपुर्द किया गया । राजू के परिवार में उसके माता पिता को एवं उसके परिजनों में उसके मिलने पर खुशियां छा गई।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार