जिले में चोरी की वारदाते कम नहीं होने से पुलिस प्रशासन आया हरकत में
धार। जिले में नहीं थम रही चोरी की घटनाए चोरो के हौसले इतने बुलंद है, की दिन दहाड़े देते है घटनाओ को अंजाम, इन घटनाओ को देख कर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे अपराधी पेशेवर चोर को धार जिले के पीथमपुर से गिरफ्तार किया।
गौरतलब है की धार जिले में चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने एक पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के माध्यम से मुखबिर की सुचना पर जावेद पिता बाबू खान निवासी बेटमा को सागौर कुटी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ कुछ सामान भी जप्त किया व उसने चोरी करना भी कबुल किया। आरोपी से अन्य मामलो के बारे में पूछताछ जारी है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार