धार। आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम की ओर से व शर्मा परिवार की ओर से एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य कीर्तन का आयोजन नगर की सुंदरबन कॉलोनी में किया गया।
इस भजन संध्या में भजन गायक अंकित ब्रंह्मभट्ट, बिट्टू ब्रंह्मभट्ट, जुगल बागेला, विक्की भोपावरीया ने भी भजनो की प्रस्तुति दी। साथ ही इस भजन संध्या में पधारी नन्ही गायिका नंदनी वैष्णव के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिससे वहां उपस्थित श्रोत्रा मंत्रमुग्ध हो गए। पूरा शमा भगवान खाटू श्याम के रंग में रंग गया।
आयोजन में डिवाइन पार्क कालोनी के सत्यनारायण जी मुकाती, राकेश जी तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रेम सिंह जी डोडीयार एवं ABVP के आशीष बौरासी द्वारा नन्ही गायिका नंदनी वैष्णव का संम्मान किया गया।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस