भोपाल :- निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए अब अंतिम तिथि 7 सितंबर कर दी है। जो लोग 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष के हो गए है और अपना नाम जुड़वाना चाहते है, वे 7 सितंबर तक करा सकते है। इनके अलावा मतदाताओं के मतदाता सूची के नाम हटाने, जो दिवंगत हो गए है या दोहरे स्थान पर पंजीकृत है या कहीं और किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो गए। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटाने के लिए 7 सितंबर अंतिम तिथि कर दी है।
Follow Us Social mediaसच के साथ
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कोरोना की रोकथाम की पूरी तैयारी रखी जाए, मुख्यमंत्री
जब तक जज्बा है, तब तक आप युवा हैं
गंभीर अपराध के अपराधियों को मिल रहा कठोरतम दंड