निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित।
धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने कुक्षी अनुविभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी मंशाराम कलमे और कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी विनित मिश्रा को निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर विधानसभा क्षेत्र 198 कुक्षी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
रिटर्निंग आॅफिसर ने थमाया शोकाज नोटिश।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर धार वीरेन्द्र कटारे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 201 धार में वीडियो निगरानी दल के प्रभारी विजय कुमार मालवीय को कार्य पर अनुपस्थित होने तथा घटना की वीडियोग्राफी नही की जाने पर शोकाज नोटिस जारी किया है।कटारे ने बताया कि 21 नवम्बर 2018 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक वीडिया निगरानी कार्य संपादन के लिए नियुक्त किया गया था, किन्तु आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगरपालिका क्षेत्र पीथमपुर के सागौर कुटी चैाराहे पर विवाद की सूचना मिलने पर वीडियो निगरानी के लिए दल भेजा जाना आवष्यक था, किन्तु निरीक्षण के समय कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर उक्त घटना की वीडियोग्राफी नही की जाने के कारण शोकाज नोटिस जारी किया है। उन्हे समक्ष में उपस्थित होकर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस