बदनावर (धार )- जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी दीपक सिंह ने बदनावर विधानसभा क्षेत्र 202 में विधानसभा क्षेत्र के दल में नियुक्त कर्मचारी सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी बदनावर एवं एफएस 3 संतोष भोसले व विजय पाटीदार वीएसटी 1 , तथा हिमांशु द्विवेदी वीवीटी 1 को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण मैं अनुपस्थित रहने के कारण उनके दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण उक्त सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, उक्त अधिकारी निलंबन अवधि में इनका कार्यालय तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 202 बदनावर नियत किया गया है, साथ ही इनके जीवन निर्वहन हेतु निलंबन अवधि में भत्ता देय होगा,
यह आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने बुधवार 17 अक्टूबर 2018 को जारी किया है,
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार