धार :– इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुणावद में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे एक दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे वह घायल हो गया राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई व घायल को धार चिकित्सालय ले जाया गया
घायल व्यक्ति ने अपना नाम संजय बताया व बताया कि मार्ग के मध्य अचानक भैंस आ जाने से वह अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे वह घायल हुआ है वह धार न्यायालय का कर्मी है डाक देने के सिलसिले में पीथमपुर गया हुआ था वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया !
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस