पत्रकारों ने एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार की हत्या का जल्द खुलासा करने की रखी मांग
धार, सरदारपुर तहसील के ग्राम लाबरिया के पत्रकार दिनेश मारू की हत्या का जल्द खुलासा कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सरदारपुर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो एवं एसडीओपी एनके कांसोठिया को ज्ञापना सौपा। पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया की पत्रकार दिनेश मारू का शव 2 अक्टूबर को उन्ही के खेत के पास नदी में मिला था। जिस पर पुलिस ने पंचनामा बना कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट में पत्रकार की धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई थी। जिसके बाद राजोद पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। लेकिन आज दिनांक तक पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा नही हो पाया है। मृतक पत्रकार के परिजन ने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताए। ज्ञापन में यह भी बताया गया की पत्रकार दिनेश के माध्यम से कई बार जमीनी विवाद को लेकर अपनी जान का खतरा होने की शिकायत पुलिस थाने पर की गई थी। अगर इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जाती तो आज पत्रकार साथी हमारे बिच होता। पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि पत्रकार दिनेश मारू की हत्या का जल्द खुलासा कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं मृतक पत्रकार के परिवार वालो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
यह जानकारी पत्रकार मुकेश सोलंकी राजगढ़ द्वारा दी गई।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष