धार (सरदारपुर ) । भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता के मद्देनज़र अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंदर सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मार्ग दर्शन में राजगढ़ थाने से एक टीम का गठन करके सोमवार रात करीब 11 . 55 बजे मुखबीर की सुचना पर सरदारपुर तहसील के राजगढ़ नगर की राजेन्द्र सुरी कालोनी मे अवैध मदिरा धारण खडी महिन्द्रा थार क्रमांक MP 43 C 3121 को चैक करते हुए 49 पेटी देशी दुबारा शराब कुल 2450 क्वाटर एवं 441 बल्क लीटर किमत लगभग 122500 रू. और वाहन की किमत करीब 400000 जप्त कि गई। वहीं 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गे है।
नोट- मोके पर गाड़ी के नंबर एवं डी. एस.आर. में वाहन क्रमांक भिन्न-भिन्न दर्शाये गए है।
अब देखना हे की यह भूल है या जानभूझकर की गई गड़बड़ी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि अवैध मदिरा परिवहन की सूचना मिलने पर टीम के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें करीब 1,22,500 की कीमत की देसी शराब पकड़ी गई है। वह मामले की विवेचना जारी है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस