पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कई दिनों से हो रही चोरी एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह का किया पर्दाफाश
धार। पूर्व में हुई डकैती एवं नकबजनि की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं रूपेश द्विवेदी एसडीओपी मनावर आनंद सिंह वास्केल और उनके साथ थाना प्रभारी मनावर संजय रावत क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे को इन डकैतों व बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए थे। जिस पर क्राइम ब्रांच ने तत्परता दिखाते हुए गंधवानी क्षेत्र के ग्राम बोरडाबरा एवं टांडा क्षेत्र के रहने वाले कुछ बदमाश जो की लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराध करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर इन लोगों पर निगरानी करके जब यह दूसरी जगह डकैती करने के लिए जा रहे थे, तभी वरिष्ठ अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाया गया और अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने पर संबंधित थाना क्षेत्र को सूचित करते हुए संयुक्त टीम ने अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जिन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है, उन अपराधियों ने पूर्व में कई बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।
पहली घटना दो माह पूर्व दिनांक 8/10/18 को लाला पिता गणपत जाति लोहार निवासी सिंघाना के घर पर रात करीब 2:30 बजे जब फरियादी अपने घर पर सो रहा था, तब इन्हीं 20-25 हथियार लेस बदमाशों ने फरियादी के घर पर धावा बोलकर उसके घर से सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी व सैमसंग का मोबाइल आदि लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।
दूसरी घटना दिनांक 16/11/18 को भीम सिंह पिता गनाजी भील निवासी पिपली चौकी सिंघाना के घर पर रात करीब 1:00 बजे इनमें से तीन चार बदमाश घर में घुसकर घर का सामान चुराने लगे इसी बीच फरियादी की नींद खुल गई तो बदमाशों ने फरियादी के परिवार के साथ मारपीट कर भाग गए, बाद में अलमारी को चेक करने पर पता चला कि उक्त चोर सोने के कई आभूषण मोबाइल एलसीडी व नगद 5 हजार चुरा ले गए।
तीसरी घटना दिनांक 02/12/18 को हुई जिसमें बट्ट पिता भांवला जाती भिलाला निवासी बयड़ीपुरा सिंघाना के घर पर रात करीब 3:00 बजे घर पर पत्थर मारे गए जिन्हें सुनकर फरियादी की नींद खुल गई व बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुस रहे थे, परिवार ने शौर मचाया जिसके कारण बदमाश उन लोगों पर हमला कर भागने में सफल हुए।
चौथी घटना भागवती पीता ओंकारलाल टलवे जाति बलाई ग्राम बाड़ी लिमडी चौकी सिंघाना के घर पर 02/12/18 को हुई जिसमें रात करीब 12:30 बजे तीन चार चोर उनके घर में घुसे और गेहूं की कोठी में रखे चांदी के आभूषण साथ ही 4 हजार नगद चुरा कर ले गए थे।
पांचवी घटना अभी हाल ही में घटी है 4/12/18 को जिसमें भगवान पिता कान्हाजी जाति सिर्वी निवासी ग्राम टोंकी मनावर के घर पर रात में करीब डेढ़ 2:00 बजे तीन चार बदमाश घुसे चांदी एवं सोने के आभूषण, एक मोबाइल और 12 हजार नगद चुरा कर ले गए।
अपराधियों से की गयी कड़ी पूछताछ में बताया-
पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता के बाद जब पुलिस ने इन दोनों अपराधी हरलिया एवं ईश्वर से सख्ती से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि, हमारे साथ नौ अन्य साथी भी शामिल हैं। जिनका नाम सोहन पिता भदू जाति भील, उड़न पिता छीतू सिंगाड जाति भील, समरसिंह पिता पोसलिया, कैलाश पिता भदू भील, सदिया पिता भदु भील, ठाकुर उर्फ ठाकरिया पिता छीतू, मेहरसिंह पिता भदू, कालिया पिता भुरू एवं करमसिंह पिता केशरसिंह और साथ ही उन्होंने इन अपराधो को करना कबुल किया।
जब्त किया हुआ चोरी सामान-
पुलिस ने इन डकैतों से एक मोबाइल, चांदी के लगभग आधा किलो जेवरात, एक कट्टा, कारतूस, फालिया एवं तीन मोटरसाइकिल आदि चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। इन जब्त किये गए सामान की कीमत लगभग 1 लाख आँकि जा रही है। बरामद हुई तीनों मोटरसाइकिल का विवरण पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस