धार – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को धार आगमन एवं आमसभा स्थल का निरिक्षण कर जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने समस्त सिक्योरिटी दल को संबोधित करते हुए कहां की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें व पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में भृमण कर सोपे गए कार्यों को शांति एवं विनम्रता पूर्वक करे। साथही पि जी कॉलेज स्थित सभा स्थल पर तैनात सभी अधिकारियो व् पुलिस बल को अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ सोपि गयी।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विरेंद्र कटारे तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भास्कर गाचले डिप्टी कलेक्टर विजय राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एम एल काग सहित धार विधानसभा क्षेत्र के समस्त सेक्टर अधिकारी तथा नोडल अधिकारी एवं एफ.एस.टी, एस.एस.टी तथा वी.एस.टी टीमों के अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष