धार। धार काॅलेज आफ नर्सिग, धार में बी.एस.सी. नर्सिंग व जी.एन.एम. कें प्रथम वर्ष विद्यार्थीयो का लेम्प लाइटींग शपथ ग्रहण समारोह-2019 आयोंजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिटीमजिस्ट्रेट धार सुश्री दिव्या पटेल, एवं विषेस अतिथि डाॅ.राजेन्द्र चन्द्रावत, प्राचार्य न्यू ऐरा काॅलेज महु रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पष्चात विद्यार्थीयो ने सरस्वतीवंदना के साथ ही कुछ षिक्षाप्रद मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जिसमे नर्सिग प्रकिया कों भी नृत्य कें माध्यम से समझाया गया।अतिथियो एवं संस्था के स्टाॅफ की उपस्थिति मे सलिना खाॅन ने विद्यार्थीयो को शपथ दिलवायी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्या पटेल नें विद्यार्थीयो को बतायाकि
इस अवसर पर श्रीमती मोेनिका चैाहान, सुश्री अंजली राठौर, निकिता गिलबर्ट, मृद्वला पटेल, डाॅ. प्रियाश्री माहेष्वरी, हेमलता जाट, डाॅ.आशा बिलवाल, आयुशी राठौर, लीलाधर झरबडे एवं मनु सागर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन मार्लिन पीटर ने किया एवं आभार संस्था के प्राचार्य अनुशंकर पिल्लें ने माना।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस