भोपाल :- मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 16 अगस्त तक 4 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 37 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 14 है। सर्वाधिक वर्षा 773.9 मिलीमीटर मंडला में और सबसे कम 262.5 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।
सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले भिण्ड, नीमच, उमरिया और सिंगरौली हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिले दतिया, मुरैना, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, दमोह, सीहोर, रतलाम, रायसेन, आगर-मालवा, शाजापुर, होशंगाबाद, जबलपुर, मण्डला, उज्जैन, श्योपुरकलां, गुना, कटनी, नरसिंहपुर, मंदसौर, झाबुआ, बुरहानपुर, राजगढ़, इंदौर, खण्डवा, बड़वानी, विदिशा, छतरपुर, सिवनी, पन्ना, शहडोल, छिन्दवाड़ा, डिण्डौरी, रीवा, ग्वालियर, अशोकनगर और सतना हैं।
कम वर्षा वाले जिले सागर, भोपाल, अनूपपुर, देवास, बालाघाट, खरगोन, हरदा, धार, बैतूल और अलीराजपुर हैं।
Follow Us Social media सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले भिण्ड, नीमच, उमरिया और सिंगरौली हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिले दतिया, मुरैना, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, दमोह, सीहोर, रतलाम, रायसेन, आगर-मालवा, शाजापुर, होशंगाबाद, जबलपुर, मण्डला, उज्जैन, श्योपुरकलां, गुना, कटनी, नरसिंहपुर, मंदसौर, झाबुआ, बुरहानपुर, राजगढ़, इंदौर, खण्डवा, बड़वानी, विदिशा, छतरपुर, सिवनी, पन्ना, शहडोल, छिन्दवाड़ा, डिण्डौरी, रीवा, ग्वालियर, अशोकनगर और सतना हैं।
कम वर्षा वाले जिले सागर, भोपाल, अनूपपुर, देवास, बालाघाट, खरगोन, हरदा, धार, बैतूल और अलीराजपुर हैं।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कोरोना की रोकथाम की पूरी तैयारी रखी जाए, मुख्यमंत्री
जब तक जज्बा है, तब तक आप युवा हैं
गंभीर अपराध के अपराधियों को मिल रहा कठोरतम दंड