जिला ब्यूरो अब्बास जाम्बुवाला–
आलीराजपुर। थाना आजाद नगर के प्रकरण क्रमांक 49/14 धारा – 279, 337, 338, 304 (ए) में स्थाई फरार वारंटी आकाश पिता लक्ष्मण नाथ निवासी बरझर का पिछले 5 वर्ष से फरार था। जो कि थाना नेत्रंग जिला भरूच (गुजरात में बाबा बनकर ) फरारी काट रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए अधिक से अधिक स्थाई फरार वारंट तामिल करने हेतु 3000/- ईनाम की घोषणा की गई थी।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन एंव एसडीओपी आर.सी.भाकर के मार्गदशर्न में एवं थाना प्रभारी आजाद नगर पी.के. मुवेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
टीम में उप निरीक्षक आर. एस. मकवान, आर. दिलीप चौहान, आर. मुकेश अमलीयार,आर. केशरसिह को शामिल किया गया तथा टीम को ग्राम नेत्रंग भरूच (गुजरात) रवाना किया गया था। जँहा से फरार आकाश पिता लक्ष्मण नाथ को पुलिस ने सायबर सेल आर. विजय चंदाना व विशाल की मदद से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय जोबट पेश किया गया ।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज