
9 अगस्त को राजवाड़ा परिसर मैं होगी वरिष्ठ फोटोग्राफरों की वर्क शॉप
धार :- डिजिटल आर्टिस्ट क्लब के द्वारा धार शहर के प्रक्रति कला प्रेमियो के लिए धार से 4 किलोमीटर दूर वन रक्षितक्षेत्र में
रखी फोटोवाक का सफल आयोजन संम्पन्न हुआ । फोटोवाक् में कला प्रेमियो ने बड़ चढ़ कर हिस्सालिया । फोटोवाक् में उपस्थित
सभी कला प्रेमियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट
प्रदर्शन भी दिखाया जिसमें प्रकृति के अद्भुत नजारे कैमरे
में कैद किये । वही फोटो वॉक में मौजूद वरिष्ठ कलाकारों ने अपने अनुभव नवीनकलाकारों के संग बाटे जिसके साथ कला के क्षेत्र
में उभर रहे नवीन कलाकारों ने वरिष्ठों के द्वारा दिए गए उद्बोधन को ध्यान से सुन नोटबुक में नोट भी किए फोटोवाक के दौरान
लगभग
25 से 30 छायाकार प्रेमि डिजिटलआर्टिस्ट क्लब के इस आयोजन का हिस्सा बने । इसी के साथ डिजिटल आर्टिस्ट क्लब धार ने 9 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे धार शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा परिसर में
फोटोग्राफरों के लिए वेडिंग और ट्रैवल जर्नलिस्टफोटोग्राफी के संबंध में एक परिचर्चा रखी गई है जिसमें वेडिंग फोटोग्राफी के
लिए वरिष्ठ फोटोग्राफर संजय अग्रवाल और ट्रैवल एवं जनर्लिस्ट फोटोग्राफी के लिए चेतन सोनी अपने छाया चित्रों को स्लाइड
शो के माध्यम सेसभी के बीच रखेंगे एवं इन कामों में आने वाली परेशानियों और दिक्कत से कैसे निपटा जाए और क्या बेहतर
किया जाए इस पर चर्चा भी कि जाएगी ।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त