भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर की मध्यप्रदेश बालिका वाहिनी द्वारा इन दिनों भोपाल, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल और विदिशा जिले की 550 छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, ट्रैफिक प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण देने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों-स्लोगन, लेख लिखना, पोस्टर बनाना, सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया जा रहा है।
केम्प कमांडेंट कर्नल मुकेश तिवारी के नेतृत्व में गत 5 जनवरी से आरंभ शिविर का समापन आगामी 14 जनवरी को होगा। कैडेट्स को मानव संग्रहालय का भ्रमण कराकर भारत की विभिन्न संस्कृतियों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण देने वालों में 4 एन.सी.सी. अधिकारी, 14 सैन्य दल कर्मचारी और स्टाफ शामिल है। कैडेट्स को प्रशिक्षण सत्र 2018-19 की ‘ए, बी और सी प्रमाण-पत्र परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त