सरदारपुर। इनरविल क्लब ऑफ़ वूमंस पॉवर राजगढ़ द्वारा राजगढ़ न्यू बस स्टेण्ड पर स्वच्छ राजगढ़ स्वस्थ राजगढ़ एवं पालीथीन मुक्त राजगढ़ हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल विशेष अतिथि अनुविभागीय दण्डाअधिकारी सत्यनारायण दर्रेा नगर परिषद् अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़ तिरुपति क्रेडिट को.सो.अध्यक्ष निलेश सोनी रहें। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एकता पी के जैन ने की।
अतिथि राजगढ़ CMO विजय शर्मा एवं श्री पंड्या रहे। कार्यक्रम में तिरुपति क्रेडिट सो की और से निशुल्क कैरी बैग वितरण किये गये। वही सफाई कर्मचारियों को किट व् साड़ी का वितरण नगर परिषद् की और से किया गया। सभी अतिथियो ने उद्बोधन देते हुए पालीथीन उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नगर को प्रथम लाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में स्कुल प्रिंसिपल अध्यापकगण पार्षदगण नगर परिषद कर्मचारीगण सहित स्कुली बच्चे व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अश्विनी दीक्षित ने किया। अंत में सभी का आभार क्लब की सचिव अलका भंडारी ने माना।
सच के साथ
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
शहर में बजते हैं रात भर तेज आवाज में लाउडस्पीकर कार्यवाही क्यों नहीं ??
भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले