सतना। सतना के लवडेल स्कूल की बस में अज्ञात कारणों से अचानक आग भड़कने लगी। स्कूल बस में आग लगने की सुचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अलावा कोलगंवा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बस में बैठे सभी स्कूली बच्चौ को सकुशल बस से उतारा। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है। घटना सेमरिया चौराहा बस स्टैंड के पास हुई। बस में आग लगने की वजह से मार्गपर जाम लग गया था। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया। तब जाकर रास्ता साफ हुआ।
Follow Us Social mediaसच के साथ
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त