धार-बदनावर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रविंद्र कुमार चौधरी ने जनपद पंचायत बदनावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भारूपाडा के सरपंच श्री मति कलाबाई वसूनिया तथा पंचायत सचिव अम्बाराम पारगी को शासन की विभिन्न योजनाओं में बिना कार्य किये राशि का आहरण कर गंभीर वित्तीय अनियमितता करने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। इन्हे निर्देश दिये है कि वे 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे कार्यालय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़े ही जोश और हर्ष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाल्मीकि समाज लगा अपने आराध्य देव की भक्ति में
कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार