धार :- देर रात नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर रोमी अरोरा नामक व्यक्ति द्वारा हिंदू समाज को आहत कर अशोभनीयता वाले एक मैसेज जारी किए जाने के विरोध में धार कोतवाली थाने पर एक आवेदन देकर थानेदार महोदय से उचित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि 9 सितंबर को धार नगर में आयोजित भगवा यात्रा में बड़ी संख्या में हिंदू समाज जन, प्रबुद्ध समाज जन व विधायक के साथ ही वै स्वयं उपस्थित थे। उक्त यात्रा में सोशल मीडिया पर रोमी पिता दर्शन सिंह अरोरा द्वारा भगवा बिरयानी भगवा यात्रा में वाह, मैसेज वायरल किया गया। जो सैकड़ों लोगों तक पहुंचा। उक्त मैसेज से हिंदू समाज आहत हुआ है, और हिंदू समाज में इसके प्रति आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने कहा की धार नगर संवेदनशील है, इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में जुलूस पर निंदनीय मैसेज वायरल किया गया है, जिससे समाज जनों में रोष है और समाज में तनावपूर्ण स्थिति बन रही है। अनिल जैन बाबा ने ज्ञापन में कहा है कि रोमी दर्शन सिंह अरोरा द्वारा जो मैसेज किया गया है काफी निंदनीय है, और हिंदू समाज इससे काफी आहत है। यह हिंदू धर्म का अपमान भी है। अतः रोमी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावे। ज्ञापन में धार नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल जैन बाबा के साथ व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष गोयल, धार नगर पालिका उपाध्यक्ष काली चरण सोनवानिया, नगर महामंत्री राजेश हारोड,युवा मोर्चा नगर महामंत्री बादल मालवीय सहित पदाधिकारियों ने आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
शहर में बजते हैं रात भर तेज आवाज में लाउडस्पीकर कार्यवाही क्यों नहीं ??
भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले