धार। चुनाव पास आते ही आचार संहिता में शिकायतों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले बदनावर में युवक कांग्रेस की ओर से भाजपा के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। अब भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ताज़ा मामले में भाजपा ने लेबड़ से निकाली गई चुनरी यात्रा में कांग्रेस पर आचार संहिता उललंघन का आरोप लगाकर माहौल में गर्मी बढ़ा दी है।
बुधवार को भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने गुहार लगाई। भाजपा का आरोप है कि मंगलवार को ग्राम लेबड़ से मालवा की वैष्णो देवी दिग्ठान वाली माता जी के यहाँ तक चुनरी यात्रा निकाली गई थी। इसी यात्रा को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमला कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने दिग्ठान मंडल अध्यक्ष विनीत मंडलोई और उनके साथियों ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में कहा गया कि गौतम परिवार ने यात्रा में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया। तेज़ आवाज में डीजे बजाया गया। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि धार्मिक यात्रा का राजनीतिकरण करते हुए कांग्रेस का प्रचार किया गया। शिकायत में भजन गायक शशांक तिवारी का उल्लेख करते हुए बताया गया कि उन्होंने कांग्रेस का प्रचार किया।
अब बढ़ेगी चुनावी गर्मी –
‘मध्यभारत लाइव’ से बात करते हुए विनीत मंडलोई ने बताया कि चुनरी यात्रा में कांग्रेस को वोट देने और उसकी सरकार बनाने का आव्हान किया गया था। भाजपा ने अपनी शिकायत के साथ चुनरी यात्रा के वीडियो फुटेज की सीडी भी निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है। यदि इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर प्रकरण दर्ज होता है तो सूबे में चुनावी गर्मी और बढ़ेगी। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गत शुक्रवार भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक ग्राम पंचायत भवन सांगवी में रखी गई थी। आरोप लगाए गए कि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोडिया ने बैठक शासकीय परिसर में आयोजित की। सोशल मीडिया पर उसके फोटो भी अपलोड किए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने मामला दर्ज कर लिया था।
नाम :- कमलगिरी गोस्वामी, निवास:- धार (इंदौर) मध्यप्रदेश। कार्यक्षेत्र – वर्ष 2008 में प्रेस फोटोग्राफर से शुरुआत। वर्ष 2018 से “मध्यभारत लाइव न्यूज़” वेबसाईट प्रधान सम्पादक।
Name :- Kamalgiri Goswami, Residence:- Dhar (Indore) Madhya Pradesh. Workspace – Beginning with Press Photographer in the year 2008. Editor-in-chief of “Madhya Bharat Live News” website since the year 2018.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस