विशाल पाटीदार धार –
धार- विधानसभा क्षेत्र 201 धार में भाजपा से नीना विक्रम वर्मा एवं कांग्रेस से प्रभा बालमुकुंद गौतम इन दो उम्मीदवारों के सामने है धार का भविष्य।
गौरतलब है की पिछले दस वर्ष से विधायक नीना वर्मा धार की जनता से बहुत ही घुलमिल चुके है, जनता एक बार फिर उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहती है, वही समाजसेवी के रूप समाज के अंदर एक अलग ही पहचान बनाने वाले गौतम परिवार जो की समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते है, वह भी धार की जनता से उम्मीद रखते है, की अगर इस बार जनता ने उन्हें विधायक के रूप में चुना तो वह धार की जनता के लिए कई नई सौगाते ले कर आएंगे।
आज दोनों ही प्रत्याशीयों ने निर्वाचन अधिकारी धार के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा करा।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार