विशाल पाटीदार धार –
धार- विधानसभा क्षेत्र 201 धार में भाजपा से नीना विक्रम वर्मा एवं कांग्रेस से प्रभा बालमुकुंद गौतम इन दो उम्मीदवारों के सामने है धार का भविष्य।
गौरतलब है की पिछले दस वर्ष से विधायक नीना वर्मा धार की जनता से बहुत ही घुलमिल चुके है, जनता एक बार फिर उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहती है, वही समाजसेवी के रूप समाज के अंदर एक अलग ही पहचान बनाने वाले गौतम परिवार जो की समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते है, वह भी धार की जनता से उम्मीद रखते है, की अगर इस बार जनता ने उन्हें विधायक के रूप में चुना तो वह धार की जनता के लिए कई नई सौगाते ले कर आएंगे।
आज दोनों ही प्रत्याशीयों ने निर्वाचन अधिकारी धार के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा करा।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़े ही जोश और हर्ष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाल्मीकि समाज लगा अपने आराध्य देव की भक्ति में
कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार