अलीराजपुर। जनपद पंचायत चन्द्र शेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत बरझर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साप्ताहिक हाट बाजार के दिन ढोल मांदल के साथ रैली का आयोजन किया गया। ढोल मांदल, की थाप पर नाचते हुए, बेच लगाकर अधिकारी कर्मचारी ने 19 मई 2019 को अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया साथ ही रैली में जागरूकता के नारे लगाए।
उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, खण्ड स्रोत समन्यवक शैलेन्द्र डावर, पंचायत समन्वय अधिकारी मनोहर वाणी, पर्यवेक्षक पिंजरी सस्तिया, अब्बास जाम्बुवाला, निलेश वसुनिया, तथा ग्रामीण जन, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बेनर पोस्टर एवं एक शिक्षक को EVM ( इलेक्ट्रॉनिक वोटिँग मशीन ) का बेनर पहनाया गया था। इस कार्यक्रम में रैली के बाद ग्राम पंचायत भवन में समस्त अधिकारी कर्मचारीयो शपथ अब्बास जाम्बुवाला द्वारा दिलावाई गई, तथा मतदाता को मतदान के दिवस मतदाता पर्ची के साथ आवश्यक 13 दस्तावेज में से एक अपने साथ लाने की हिदायत भी दी गई।
दस्तावेजों की जानकारी निम्न प्रकार है —
1- EPIC फ़ोटोयुक्त वोटर आई डी कार्ड
2- आधार कार्ड
3- बैंक की पासबुक
4- पैन कार्ड
5- ड्राइविंग लाइसेंस
6- शस्त्र लाइसेंस
7- जाति प्रमाण पत्र
8- विकलांगता प्रमाण पत्र
9- स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
10– पेंशन कार्ड
11- केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कर्मचारियों का पहचान पत्र
12नरेगा जाब कार्ड
13- पासपोर्ट । साथ मे लेकर जायेगे यह बताया गया।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई