धार। लोकसभा के लिए रविवार को मतदान के दौरान हार्ट अटैक से एक मतदान कर्मी की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने से अलग-अलग स्थानों चार लोगों की जान गई। धार जिले में सर्वाधिक 25 जगह ईवीएम में खराबी की शिकायत सामने आई।
गौरतलब हे की धार जिले की कुक्षी तहसील के डही ब्लॉक में मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर सुबह करीब दस बजे बीएलओ गारूसिंह चौंगड़ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार 15 लाख रुपए उनके परिजन को दिए जाएंगे। बखतगढ़ के निंदवानिया ग्राम पंचायत के मजरा आम्बाखो की सोमीलाबाई रतन ओसारी (65) वोट डालने निदवानिया जा रही थी। सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज