मधुमेह मुक्त भारत अभियान, क्या आप चौक गए कि मधुमेह (डाइबिटीज़) दूर हो सकता है ?
धार। समीपस्थ ग्राम जेतपुरा स्थित दुर्गा पैलेस पर बुधवार 27 -02 -2019 सुबह १० बजे से दोपहर 1 बजे तक मधुमेह मुक्त भारत अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जायेगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विशाल खानवलकर रहेंगे व इनके द्वारा वहां उपस्थित आमजनता को मधुमेह के ऊपर अपना उधबोधन देंगे।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ग्रेट रिसर्चर माननीय डॉ रविन्द्र नांदेड़कर जी के अथक प्रयासों एवं शोध के माध्यम से 24 वर्षो में लाखों मधुमेह रोगियों को निरोगी निरामय जीवन प्रदान किया है।
आइये डॉ रविन्द्र नांदेड़कर जी द्वारा चालू किये गए अभियान को हम अपना सहयोग दे।
As per American Daibitic Association के अनुसार भारत की जनसंख्या के मद्देनजर तकरीबन 12-15 करोड़ लोग डाइबिटिक है और 34 करोड़ प्री डायबिटिक है
हमे इन्हें बचना है।
ध्यान रहे ऐसे 10 करोड़ लोग होंगे जिन्हें आज तक पता ही नही है की वो डायबिटिक है।
भारत मे 46 करोड़ लोग प्री डाइबिटिक है और मधुमेह मुक्त भारत अभियान के माध्यम से हम उन्हें बचाने निकले है, इसी कड़ी में धार शहर में मध्यप्रदेश के प्रभारी विशाल खानवलकर मधुमेह एक चुनोती इस विषय पर प्रबोधन देने के लिए आरहे है। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे और इसका लाभ लेवे।
इस शिविर में भाग लेने हेतु संपर्क :–


Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार