आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मध्य प्रदेश मैं 9 नवंबर को आतंकी हमले की धमकी मिली है|
भोपाल:– जहाँ एक और निर्वाचन आयोग अपना कड़े नियम और अधिकारियों को सुव्यवस्थित कार्य करने के लिए तैयार कर रहा है, इसी के साथ साथ मध्य प्रदेश सहीत भारत के कई राज्यों को आतंकी हमलो जैसी धमकियां मिल रही है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मध्य प्रदेश में 9 नवंबर को आतंकी हमले की धमकियां मिल रही है,
गौरतलब है कि भोपाल जबलपुर ग्वालियर कटनी सहित उज्जैन के महाकाल मंदिर पर हमले की धमकियां दी गई है, इसे लेकर रेलवे और मध्य प्रदेश पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है,
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा की ओर से राजस्थान गुजरात सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में आतंकी हमले की चेतावनी दी गई हैं, आतंकी संगठन भोपाल ग्वालियर जबलपुर और कटनी शहरों को टारगेट बना रहा है, साथ ही उज्जैन के महाँकाल मंदिर और साईं मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकिया दी गयी है|
इंटेलीजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया कि यह जानकारी आरपीएफ से मिली है|
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार